शैलेश तिवारी की रिपोर्ट /सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक पद्मभूषण डॉ.बिंदेश्वर पाठक के निधन पर अखिल भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य भारतभूषण पाण्डेय ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आज से पांच दशक पहले स्वच्छ भारत और व्यवस्थित समाज की कल्पना कर सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ.बिंदेश्वर पाठक समाजसेवा के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी है और मानवता के उच्च मानक स्थापित किये हैं। स्वच्छता, शुचिता, आरोग्य के साथ-साथ श्री पाठक ने अनेक लोगों को रोजगार भी प्रदान किया।कई संस्थानों की मदद की। हिन्दू सेवा समिति को आज से पैंतीस वर्ष पहले रोगी वाहन एंबुलेंस दान किया था। आचार्य पांडेय ने कहा कि पहला सुलभ शौचालय आरा में ही निर्मित हुआ। श्री पाठक जी ने पूरे देश में सुलभ शौचालयों का निर्माण कराया। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता और समाजसेवा के क्षेत्र में पहचान बनाई तथा बिहारी मेधा और भारतवर्ष को गौरवान्वित किया।ऐसे समाजसेवी के अभाव को देश महसूस करेगा। जनसंघ परिवार की ओर से दिवंगत को भावभीनी श्रद्धांजलि तथा परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना।
