अमेरिका के टेक्सास के एक चर्च में रविवार को हुई शूटिंग की घटना में अब तक 26 लोगों के मारे जाने की खबर है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक दक्षिणी टेक्सास स्थित बैपटिस्ट चर्च में यह इस घटना हुई। रिपोर्ट में शूटर को मार गिराए जाने की बात कही गई है। बताया गया है कि शूटर दोपहर (स्थानीय समय) से कुछ ही समय पहले चर्च में घुसा और फायरिंग कर दी।
डलास मॉर्निग न्यूज वेबसाइट ने बताया है कि घायलों में दो साल का एक बच्चा भी शामिल है। टेलीविजन स्टेशन केएसएटी तथा केईएनएस ने कहा है कि कई लोग जख्मी हुए हैं और वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी है। केएसएटी की रिपोर्ट के अनुसार मौके पर दो एयरलाइफ हेलिकॉप्टर भी मौजूद हैं।
टेक्सास के गर्वनर ग्रेग एबॉट ने देर रात एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमें नहीं पता कि वह संख्या बढ़ेगी या नहीं, लेकिन हमें पता है कि यह बहुत अधिक है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट कर घटना पर शोक जताते हुए कहा है कि वह जापान से हालात पर नजर बनाए हुए हैं। हम पीड़ितों के परिवार के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।