साहिबगंज:- बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत बांझी स्थित 8 वर्षों से बंद पड़े मोबाइल टावर में चोरी मामले में पुलिस ने चार लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वही पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय में पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 17 अगस्त को बांझी निवासी बड़का मुर्मू के टावर से चोरी की शिकायत पर बोरियो थाना में कांड संख्या 250/23 दर्ज किया गया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि 17 अगस्त को 2 बजे दिन में अपने घर में सो रहे थे। तभी टावर से जोरदार आवाज आई। वहां पहुंचने पर देखा कि टावर में लगा काला रंग का तार 5 लोग काट रहे हैं। हल्ला करने पर लोगों में पाकुड़ ज़िला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिलभिट्टा,जुगी गोड़िहा निवासी अफसर शेख 22, अजफ़ारुल शेख 19 व एक नाबालिग को पुलिस ने धर दबोचा।वही तीनों ने भाग निकले लोगों का नाम रुस्तम व एकदर शेख बताया। पुलिस ने तीनों को पकड़ मामले की छानबीन की। थाना प्रभारी निरंजन कच्छप के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने एकदर शेख 22 को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही टावर से चोरी किया गया तार सहित अन्य सामाग्री व चोरी में प्रयुक्त टेंपू नंबर जेएच 17 पी 3834 को बरामद कर लिया है। छापामारी दल में बोरियो थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, सअनि बीरबल यदाव, मुकेश कुमार सिंह, विमल कुमार सिंह, आरक्षी बबलू यादव, ताला सोरेन, चौकीदार बड़का टूडू शामिल थे।