लुधियाना, मनोज दुबे : गोबिंदगढ़ इलाके में गौरी शंकर मंदिर कमेटी की ओर से श्री रुद्राभिषेक पूजन करवाया गया इस दौरान मंदिर के पंडित उपेंद्र पांडेय ने मंत्र उच्चारण के साथ पूजन शुरू किया। मंदिर में मुख्य मेहमान के तौर पर पूर्वाचली नेता ए एन मिश्रा शामिल हुए। इस दौरान मंदिर पंडित उपेंद्र पांडेय ने बताया की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के अश्रुओं से हुई थी। रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति को न केवल आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होता है, बल्कि स्वास्थ्य को भी कई प्रकार के फायदे मिलते हैं।
बता दें कि रुद्राक्ष पहनने से रक्तचाप, हृदयरोग इत्यादि जैसे गंभीर बीमारियां दूर रहती हैं। साथ ही ग्रहों के अशुभ प्रभावों से मुक्ति प्राप्त करने के लिए भी रुद्राक्ष को बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। इसे धारण करने के लिए शास्त्रों में कुछ विशेष नियमों को बताया गया है। इस मौके पर विनय दुबे, विक्की दुबे, प्रवेश दुबे, अभी मिश्रा, राहुल पांडेय, राजीव गुप्ता, गीता देवी, सोनी दुबे, निखिल दुबे आदि मोजूद रहे।