कौशलेन्द्र पाण्डेय /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश की जनता को हर दिन महंगाई की मार झेलने के लिए मजबूर कर दिया है। जहां एक ओर खाने-पीने के सामानों पर 5% जीएसटी लगाने का कार्य किया गया है,वहीं दूसरी ओर हर दिन खाने के सामानों पर 10 से 30% तक दामों में वृद्धि की जा रही है। जहां केंद्र सरकार महंगाई रोकने के प्रति गंभीर नहीं है, वहीं दूसरी ओर ₹200 सिलेंडर का दाम काम किए जाने को राखी गिफ्ट नाम देकर महिलाओंऔर आम जनता को भ्रम में डालने का काम किया जा रहा है ।जबकि सबको पता है कि जितनी तेजी में 800 रुपये तक गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाये गये हैं लेकिन उस अनुपात मे दामों में कमी नहीं की गई है। इस तरह की नीतियों को ही गिफ्ट के रूप मे प्रचारित किया जा रहा है। उज्ज्वला योजना के नाम पर जिन महिलाओं के आंखों में आंसू नहीं देखने की बात की गई थी, उनके घरों में सिलेंडर अब शोभा की वस्तु बन गया है।एजाज ने आगे कहा कि देश की जनता भाजपा और नरेंद्र मोदी के महंगाई बढ़ाई होने वाली नीतियों के कारण पूरी तरह से त्रस्त है और उनके साथ वाले पूंजीपति मित्र मस्त हैं। इन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन और इंडिया के लोगों के महंगाई के प्रति जनदबाव के कारण मोदी सरकार ने मजबूरीवश ₹200 सिलेंडर के दाम में कमी की है, क्योंकि आने वाले समय में विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव तथा लोकसभा चुनाव भी है । इसीलिए इस तरह के मन बहलावन कार्य भाजपा ने शुरू किए हैं। लेकिन देश की जनता अब भाजपा को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है ,क्योंकि इनकी नीतियां हम दो हमारे दो के आधार पर चल रही है। देश मे गरीब और गरीब हो रहा है।