निखिल की रिपोर्ट -शिवसागर-स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर गांव में बीते शाम शुक्रवार को एक ओपी थाना का रोहतास एसपी विनीत कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया है। अपराध नियंत्रण एवं आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए एसपी विनीत कुमार ने विधिवत पूजा अर्चना करते हुए फीता काटकर नये आलमपुर ओपी थाने का उद्घाटऩ किया .इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हैं एसपी विनीत कुमार ने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण के मद्देनजर पुलिस के समक्ष अब दिन प्रतिदिन चुनौतियां बढ़ती जा रहीं हैं.थाना के सुचारू रूप से चालू होने पर अब आम लोग खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे तथा रोहतास पुलिस को भी बेहतर पुलिसिंग एवं गश्ती में काफी मदद मिलेगी. इसके साथ हीं एसपी ने थाना प्रभारी को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर पुलिसिंग को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए तथा कहा कि आम लोगों की सुरक्षा हीं रोहतास पुलिस की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. उद्घाटन के दौरान जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में कई टीओपी व ओपी खोले जा रहे हैं. इसी क्रम में आज आलमपुर ओपी थाना उक्त गांव के बाहर पुराने पंचायत भवन में खोला गया है। बता दे की शिवसागर और बड्डी थाने के देखरेख में 15 पंचायतो का लंबा क्षेत्र आता था बड़े क्षेत्र होने की वजह से आलमपुर गांव में ओपी खोला गया है.पुलिस को अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था संधारण सहित अन्य कार्यों में मदद मिलने की उम्मीद है. वहीं एसपी विनीत कुमार ने कहा कि शुरुआती दौर में पुराने पंचायत भवन में आलमपुर ओपी थाना चलेगा लेकिन आने वाले दिनों में जल्द ही यह आप को सरकारी जमीन मिलने के बाद भवन का निर्माण कराया जाएगा. कार्यक्रम के अंत में एसपी विनीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर वहां के पेट्रोलिंग गाड़ी को रवाना किया.इस दौरान सासाराम एसडीपीओ संतोष कुमार राय हेड क्वार्टर डीएसपी ओम प्रकाश अरुण कुमार,शिवसागर थानाध्यक्ष राकेश गोसाई,बड्डी ओ पी थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार,एस आई संजय कुमार यादव सहित पंचायत के पूर्व मुखिया,सरपंच सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।