लुधियाना, निखिल दुबे : पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ मुहिम में सीपी लुधियाना मनदीप सिंह सिद्धू की अगवाई वाली फोकल प्वाइंट पुलिस ने विभिन्न मामलों में दो नशा तस्कर दबोचे हैं। एक आरोपी के कब्जे से 11 ग्राम हेरोइन और दूसरे के कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उक्त दोनों मामलों की संबंध में जानकारी फोकल प्वाइंट प्रभारी इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह बराड़ की तरफ से सांझा की गई है। पहले मामले की जानकारी में इंस्पेक्टर बराड़ ने बताया उक्त मामले में चौंकी डंडारी खुर्द के इंचार्ज एएसआई सुनील कुमार व उनकी पुलिस पार्टी ने इलाके से चेकिंग दौरान एक नशा तस्कर को 11 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूपी में संत कबीर नगर के रहने वाले प्रेमनाथ 35 वर्ष के रूप में है जो हाल गांव गोविंदगढ़ की न्यू माता भाग कौर कॉलोनी में रहता है। आरोपी को बीते दिन यार्ड चौंक से शक्की हालातों में गिरफ्तार किया गया। मौके की पूछताछ में सामने आया आरोपी खुद नशा करने और आगे बेचने का आदी है।
जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई में पूछताछ के लिए सुबह न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। दूसरे मामले में थाना फोकल प्वाइंट की रेंज वाली चौंकी जीवन नगर पुलिस ने एक नशा तस्कर को 10 ग्राम हेरोइन समेत दबोचा है। आरोपी की पहचान गोविंदगढ़ मंदीप कॉलोनी के रहने वाले अजय कुमार 22 वर्ष के रूप में हुई है। आरोपी को बीते दिन चौंकी इंचार्ज एएसआई दलबीर सिंह व उनकी पुलिस पार्टी ने गोल मार्केट कट से चेकिंग के दौरान शक्की हालातो में काबू किया। आरोपी की तलाशी लेने पर हेरोइन बरामद की गई। जिसके बाद एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में यह सामने आया आरोपी खुद नशा करने और बेचने का कारोबार करता है। अगली पूछताछ के लिए आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।