CIN झारखण्ड /लातेहार जिला के बालूमाथ वन क्षेत्र में इन दिनों लगातार गजराज का उपद्रव जारी है। मंगलवार को भी मध्य रात्रि शेरेगड़ा के जाला गांव पहुंच कर दर्जनो जंगली हाथियों के झुंड अपने उपस्थिति दर्ज करते हुए कई किसानों के खेत में लगे धान और मकई के फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए शेरेगड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेन्द्र उरांव ने बताया कि मध्य रात्रि जंगली हाथियों के झुंड जाला गांव पहुंच कर किसान शेरेगड़ा उपमुखिया कार्तिक उराव,दशरथ यादव,संतोष यादव,महादेव यादव के लगभग दो एकड़ में लगे फसल को रौंद दिया। जिससे किसानों के हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसान स्थानीय प्रशासन से मुआवजे की मांग किया है। ताकि नुकसान हुए फसल का भरपाई हो सके। घटना की सूचना मिलते ही राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष दीपक यादव घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी प्राप्त करते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा देते हुए वन विभाग से पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की बताते कहीं हैं ।