निखिल की रिपोर्ट /भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा के तहत पहुँचे कोडरमा के डोमचांच।बाबूलाल मरांडी ने कहा हेमंत सोरेन की सरकार बालू, पत्थर और कोयला लूटने वालों को संरक्षण दे रही.केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और विधायक डॉ नीरा यादव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर बरसी और उनके कमियों को उजागर किया.झारखंड के 81 विधानसभा सीटों के लिए संकल्प यात्रा पर निकले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी कोडरमा जिला के डोमचांच पहुंचे। इस दौरान हो रही बारिश के बीच उन्होंने संकल्प सभा को संबोधित करते हुए 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की अपील आमजनों से किया। साथ ही कहा की झारखंड में भ्रष्टाचार, अत्याचार और खनिज संपदाओं की लूट मची हुई है, पुलिस अपराधियों को पकड़ना छोड़कर बालू ले जाने वालों को पकड़ रही है, अपना मकान बनाने के लिए गरीबों को आज बालू के लिए जेल की हवा खानी पड़ रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है कि राज्य में चल रही हेमंत सोरेन की सरकार बालू, पत्थर और कोयला लूटने वालों को संरक्षण दे रही है। इससे राज्य के गरीब परेशान हो रहे हैं। वही केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी और विधायक डॉ नीरा यादव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर बरसी और वर्तमान की हेमंत सोरेन सरकार को गरीब विरोधी सरकार करार दिया।