दिल्ली में छाई धुंध और एयर पॉल्यूशन के इमरजेंसी लेवल को देखते हुए 5 दिन के लिए (13 से 17 नवंबर) ऑड-ईवन स्कीम लागू हो सकती है। अरविंद केजरीवाल सरकार गुरुवार शाम 4 बजे इसका एलान करेगी। अक्टूबर में दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अफसरों को ऑड-ईवन की तैयारियों को लेकर एक लेटर भी लिखा था। पिछले साल जनवरी और अप्रैल में 15-15 दिन के लिए ऑड-ईवन लागू हो चुकी है
दिल्ली में स्मॉग और एयर पॉल्यूशन लेवल ‘सीवियर प्लस’ यानी काफी खतरनाक कैटेगरी तक पहुंच चुका है। इसे इमरजेंसी कंडीशन भी कहा जाता है। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को एनवॉयरन्मेंट पॉल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी (EPCA) ने कुछ फैसलों को मंजूरी दी।
1.इसके मुताबिक, दिल्ली में सिविल कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन एक्टिविटीज (कंस्ट्रक्शन में तोड़फोड़) पर रोक।
2.जरूरी सामान ले जा रहे ट्रकों को छोड़कर बाकी ट्रकों की दिल्ली में एंट्री भी तुरंत प्रभाव से रोकी गई है।
3.मेट्रो स्टेशनों समेत सभी जगहों पर पार्किंग फीस भी चार गुना बढ़ाने के ऑर्डर दिए गए।
4.मेट्रो के अलावा डीटीसी बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाए ताकि लोगों को आने-जाने में परेशानी ना हो।
5.केजरीवाल सरकार पहले ही रविवार तक राजधानी के सभी स्कूलों को बंद रखने का एलान कर चुकी है।