निखिल दुबे की रिपोर्ट /पटना /एसएमडी कॉलेज पुनपुन और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर भी उपस्थित थे। इस दौरान एसएमडी कॉलेज में महामहिम द्वारा सरस्वती सभागार का लोकार्पण और रामदयाल पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। संगोष्ठी 2 दिवसीय है। जिसमे ‘सक्षम राष्ट्र के निर्माण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं एकात्मक दर्शन का योगदान’ विषय पर विभिन्न वक्ताओं ने व्यख्यान दिया। इस विषय पर बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि हमारी सोच थी कि वर्तमान शिक्षा नीति हमारे वातावरण और मिट्टी के अनुरूप हो।