सौरभ निगम -दिल्ली ब्यूरो / प्रधानमंत्री मोदी का मास्टर स्ट्रोक – महिला आरक्षण बिल कैबिनेट से मंजूर, आज लोकसभा में पेश होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पुराने संसद भवन में अंतिम बार लोकसभा सत्र को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में कहा कि संसद का पुराना भवन आने वाली पीढियां को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा. ए लोकतंत्र के स्वर में यात्रा का एक हम अध्याय है. कल शाम को प्रधानमंत्री ने महिला आरक्षण बिल के लिए स्पेशल कैबिनेट की बैठक को बुलाया था. कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी. सांसद और विधानसभा में 33% आरक्षण की तैयारी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में करीब डेढ़ घंटे चली बड़ी बैठक में यह फैसला किया गया. हालांकि सरकार की तरफ से इसका ऐलान नहीं किया गया. आज इसको लोकसभा में पेश किया जाएगा. विशेष सत्र बुलाए जाने की खबर के बाद से महिला आरक्षण विल को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. सूत्रों का कहना है कि महिला आरक्षण विधायक के भीतर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान किया जा सकता है.