पटना ब्यूरो । अखिल भारतीय सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति के तत्वावधान में 29 सितम्बर को शाम पांच बजे आध्यात्मिक सत्संग समिति लवकुश टावर एक्जीविशन रोड के सभागार में पटना के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रत्नेश्वर सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केन्द्रित बहराष्ट्रीय पत्रिका ‘प्रज्ञान विश्वम्’ का लोकार्पण समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता जर्मनी के अतिविशिष्ट मैक्समूलर सम्मान से अलंकृत दिल्ली के वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार पंडित सुरेश नीरव करेंगे। विशिष्ट अतिथि बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ तथा मुख्य अतिथि बिहार दूरदर्शन केन्द्र के डाइरेक्टर डॉ राजकुमार नाहर होंगे। इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा जिसमें शकुन्तला तोमर (मध्यप्रदेश), मधु मिश्रा (उत्तर प्रदेश), राजेश प्रभाकर (हरियाणा) के अतिरिक्त कुछ प्रतिष्ठित स्थानीय कवि भी कविता पाठ करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर अतिथि रचनाकरों को “संस्कृति समन्वय सम्मान” से अलंकृत भी किया जाएगा।