कौशलेन्द्र पाण्डेय -दिल्ली / रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का महिलाओं को लेकर बड़ा बयान- महिला आरक्षण बिल पास होने से राजनीतिक में महिलाओं का रुझान बढ़ेगा. संसद में महिला आरक्षण विधायक के पारित होने को ऐतिहासिक पढ़ते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस संसदीय लोकतंत्र में महिलाओं की समुचित भागीदारी सुनिश्चित होगी साथ ही राजनीतिक में महिलाओं का रुझान भी ज्यादा बढ़ेगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक 27 साल पूर्व हुई थी जो अब मुकाम पर पहुंची है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ इच्छा शक्ति को महिला आरक्षण बिल प्रदर्शित करता है. राजनाथ सिंह ने कहा कि इसलिए जब इस विधायक को लेकर आए तो हमें पूरा भरोसा था कि संसद में पास होगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश का पहला राजनीतिक दल था जिस संगठन में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया. राज्य विधानसभा में महिला आरक्षण को लागू किए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि अधिनियम में स्पष्ट लिखा है कि परिसीमन के बाद इस लागु किया जा सकता है.