निखिल दुबे -दिल्ली ब्यूरो / सनातन धर्म को मिटाने संबंधित टिप्पणी पर उदयानिधि स्टालिन को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अनिरुद्ध बस और न्यायमूर्ति बेला M त्रिवेदी की पीठ ने याचिका को सुनने के बाद तमिलनाडु सरकार तमिलनाडु के डीजीपी और उधयानिधि स्टॅलिन को नोटिस जारी करने का आदेश दिया. कोर्ट ने आज का प्रस्तलिन और तमिलनाडु सरकार से जवाब माँगा.