Kaushlendra Pandey /पटना 23 सितंबर 2023: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद के निर्देशानुसार, उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के विचारोनुरूप प्रदेश अध्यक्ष श्री जगतानंद सिंह के द्वारा सूची को स्वीकृति प्रदान किये जाने के उपरांत युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश यादव ने युवा राजद के प्रदेश पदाधिकारियों की सूची जारी कर की है ।जिनमें प्रदेश उपाध्यक्ष (15) पंद्रह, प्रदेश महासचिव( 81)इक्कासी, इनमें से चार महासचिव को प्रदेश मुख्यालय प्रभारी का प्रभारी बनाया गया है , प्रदेश सचिव (97) संतानवे, इनमे से एक को प्रदेश मुख्यालय का प्रभारी बनाया गया है इसके अलावा एक मीडिया प्रभारी का मनोनयन किया गया है।इस आशय की जानकारी प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।इन्होने ने यह भी बताया कि 08 अक्टूबर 2023 को प्रदेश पदाधिकारियों,जिलाध्यक्षों एवं जिला प्रधान महासचिवों की संयुक्त बैठक सहरसा मे होगी। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के अलावा वरिष्ठ नेतागण भी उपस्थित रहेगें।इन सभी के मनोनयन पर राजद नेताओं ने बधाई देते हुए कहा कि सभी नव- मनोनीत पदाधिकारी संगठन की मजबूती तथा कार्यक्रमों के माध्यम से युवा राजद संगठन को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी,उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी और प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह जी के विचारों एवं उनके द्वारा निर्धारित किये गये कार्यक्रमों के साथ युवाओं के हितों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देगें।एजाज ने आगे बताया कि प्रदेश युवा राजद के पदाधिकारियो की सूची संलग्न है.