लुधियाना, निखिल दुबे : हलका दक्षिणी के विधायक श्रीमती राजेंद्र पाल कौर छीना द्वारा लगातार उठाए गए मुद्दे के अनुसार सरकार कारोबारी मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने ऐलान कर दिया कि अब घरों में मीटर लगाने के लिए एन ओ सी की जरूरत नहीं पड़ेगी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले दिन सरकार उद्योगपतियों की बैठक में यह घोषणा कर दी है कि अब पंजाब के लोगों को नए घर बनाने के बाद नए बिजली कनेक्शन लेने के लिए एन ओ सी की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यहां जिक्र योग है कि हल्का दक्षिणी के विधायका रजिंदर पाल कौर छीना इस मुद्दे को निज्मत तौर पर उठा रहे थे। मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद अखिल भारतीय मजदुर कौंसिल के युवा प्रधान राज सिंह राजपूत ने विधायिका छीना और उनकी टीम का आभार प्रकट किया और मिठाई खिलाकर सबका मुँह मीठा करवाया। राज सिंह राजपूत ने पंजाब सरकार के इस फैशले को लोगो के हित का बताया। इस मौके पर टीम युवा के बरिंदर कश्यप ने इलाका निवाशियो की तरफ से विधायिका छीना का धन्यवाद किया।