CIN ब्यूरो /ऐतिहासिक/अब दिल्ली में हाइड्रोजन ईंधन की बसें चलेंगी, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया अनावरण. इंडियन लेगी इन बच्चों की खासियत है कि या सिर्फ पानी का उत्सर्जन करती है. टाटा मोटर्स द्वारा तैयार बसों में आयुषी नवीनीकरण स्रोतों से बिजली का इस्तेमाल कर पानी के कणों को अलग कर 75 किलोग्राम हाइड्रोजन का उत्पादन करेगी. यह हाइड्रोजन प्रायोगिक तौर पर राष्ट्रीय राजधानी में चलने वाली दो बसों में इस्तेमाल किया जाएगा. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस मौके पर कहा कि हाइड्रोजन भारत में जीवाश्म ईंधन की खपत रोकने के लिए एक बदलावकारी ईंधन की भूमिका निभाएगा. अनावरण के समय वहां मौजूद लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया.