जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 26 सितम्बर ::सासाराम जिला में मानव अधिकार रक्षक के जिला सचिव संतोष अग्रवाल के समक्ष वसुधा कुमारी नामक महिला ने 19 सितम्बर 23 को एक आवेदन देकर अनुरोध की है कि उनकी निजी जमीन में काम करने पर मुझे रोक रहे हैं और डरा धमका रहे हैं। नजदीक के थाना में शिकायत करने पर थाना कोई करवाई नही कर रहा है, इसलिए मुझे मदद करें। उक्त जानकारी मानव अधिकार रक्षक के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि मानव अधिकार रक्षक के जिला सचिव संतोष अग्रवाल ने पूरी मामले को समझते हुए तुरंत मानव अधिकार रक्षक की संस्थापिका रीता सिन्हा और पटना जिला अध्यक्ष पुजा सिन्हा के समक्ष मामले को रखा। जिला सचिव ने संस्थापिका और पटना जिला अध्यक्ष से अनुरोध किया की वृद्ध महिला की समस्या निदान में मुझे सहयोग करें।राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि जिला सचिव संतोष अग्रवाल को इस मामले के निपटारा करने सहयोग करने के लिए पटना से मानव अधिकार रक्षक की संस्थापिका रीता सिन्हा और पटना जिला अध्यक्ष पुजा सिन्हा, एससी/एसटी प्रकोष्ठ की महासचिव आशा देवी, सक्रिय सदस्य रमा गुप्ता, किरण कुमारी एंव नागमणि देवी 21 सितम्बर,23 को सासाराम जाकर वृद्ध महिला वसुधा देवी के पूरे मामले को समझा और एस०डी०ओ० कार्यालय जाकर एस०डी०ओ० के सामने विस्तार पूरे मामले को रखा। एस०डी०ओ० ने पूरी मामले को समझा और इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत थाना को सूचित किया की “पटना से आए मानव अधिकार रक्षक टीम के साथ वो वृद्ध महिला के पते पर जाकर दोनो पक्षों के बीच आपसी समझौता कराए। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें समझा दे कि वे दुबारा महिला को परेशान न करे, यदि उनका कोई भी विवाद है तो वो थाना या किसी प्रशासनिक पदाधिकारी के समक्ष अपने बातों को रखेंगे”।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया है मामले को सुलझाने के दौरान सासाराम जिले से जिला सचिव संतोष अग्रवाल, संयुक्त सचिव राकेश तिवारी एवम प्रवक्ता धोनी यादव उपस्थित भी उपस्थित थे।उन्होंने बताया कि मानव अधिकार रक्षक की सक्रीय पहल पर बुर्जुग महिला वसुधा कुमारी ने शांतिपूर्ण न्याय के लिए मानव अधिकार रक्षक के टीम के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है।