CIN दिल्ली ब्यूरो -प्रिया सिन्हा /संयुक्त राष्ट्र के मंच से विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान- चंद देशों का एजेंडा दुनिया पर नहीं थोप सकते. संयुक्त राष्ट्र के मंच से मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा सहित उन विदेशी शक्तियों को सख्त संदेश दे दिया जो हमेशा भारत विरोध में लगे रहते हैं. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में किसी भी देश को अपना राजनीतिक लाभ नहीं देखना चाहिए. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि जी-20 अध्यक्षता हमने कर दिखा दिया की पूरी दुनिया को हम कैसे एक साथ लेकर चल सकते हैं. हमने g20 में अफ्रीका न्यूनेशन संगठन को शामिल एक पूरे महाद्वीप को एक आवाज दी काफी समय से इसका हकदार रहा है. विदेश मंत्री सेशन करने शख्स राज्य में कहा कि वह दिन अब चले गए जब कुछ देश अपना एजेंडा पूरी दुनिया पर छुपते थे और सोचते थे कि अन्य देश भी उनके साथ आएंगे. अब समय बहुत तेजी से बदल रहा है. अब दुनिया को दूसरे देशों की बात भी सुनाई होगी. आतंक पर विश्व को सुना दी खरी खरी.