निखिल दुबे -CIN ब्यूरो / दिल्ली में बोले गृह मंत्री अमित शाह – देश की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था चकबंदी करने के लिए सरकार एक्टिव. विधि मंत्री अमित शाह ने उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में उपरोक्त जानकारी दी. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश की सीमाओं पर एंटी-ड्रोन प्रणाली भी तैनात किया जाएगा. अमृतसर में आयोजित उत्तरी क्षत्रिय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार को नारकोटिक्स और आतंक पर नकल करने में कामयाबी मिली है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीमा पर सुरक्षा केंद्र सरकार की प्राथमिकता है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले पांच सालों से क्षेत्रीय परिषदों की भूमिका सलाहकार से बदलकर कार्रवाई करने वाले मंच के रूप में कारगर साबित हुई है. पंजाब के मुख्यमंत्री ने कई मुद्दों को गृह मंत्री के समक्ष उठाया. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुकू ने विशेष राहत पैकेज को उपलब्ध कराने की मांग की.