सौरभ निगम -दिल्ली ब्यूरो / “इस्कॉन” पर मेनका गांधी ने लगा दिया गंभीर आरोप, सरकार से अनगिनत फायदे मिलते हैं इस्कॉन को. पूर्व केंद्रीय मंत्री और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने इंटरनेशनल सोसायटी आफ कृष्ण” इस्कॉन” पर गंभीर आरोप लगाया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने केंद्र सरकार से इसकी जांच करने को भी कहा है. मेनका गांधी ने कहा कि गौशालाओं के नाम पर गायों को कसाइयों के हाथों बेचता है. हालांकि जब पत्रकारों ने इस इस्कॉन से इस पर जानना चाहा तो इस्कॉन इसका खंडन किया. मेनका गांधी के आरोप को निराधार बताया. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा संसद मेनका गांधी हमेशा पशु कल्याण के मुद्दों को लेकर मुखर रहा करती हैं. मेनका गांधी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि भारत में इस समय सबसे बड़ा धोखेबाज संगठन इस्कॉन है. मेनका गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से अनगिनत फायदे इस्कॉन को मिलते हैं इसको बंद कर देना चाहिए.