Kaushlendra Pandey :बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार ने जो वादा किया ,नौकरी और रोजगार का उस संकल्प को सरजमीन पर उतारकर बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी और उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी लगातार नौकरी और रोजगार देने का कार्य करके युवाओं के चेहरे पर जो मुस्कान लाया है उसे बिहार के आम अवाम काफी खुश हैं, और इसकी सभी सराहना कर रहे हैं।इन्होंने कहा कि इसी कड़ी में चारों ओर नौकरियों की बहार दिख रही है ,जिसमें शिक्षा विभाग में शिक्षक पद की 1,74000 नौकरियों के लिए परीक्षा ली जा चुकी है। जिसका परीक्षा परिणाम जल्दी जारी किया जाएगा।सिपाही भर्ती के लिए 21,000 पदों पर परीक्षा ली जा रही है और बिहार सरकार जल्द ही पुलिसकर्मियों के 24,000 नए पदों के लिए विज्ञापन भी जल्द ही जारी करेगी।इन्होंने आगे कहा कि सिखों के परीक्षा परिणाम आते ही 70,000 शिक्षकों के नए पदों के लिए अक्टूबर में फिर बहाली प्रक्रिया शुरू की जाएगी।साथ ही स्वास्थ्य विभाग में भी 75,000 पदों के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी होंगे। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की ओर से 11000 पदों पर नियुक्ति कर रहा है।इसी तरह से बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) विभिन्न विभागों के तकनीकी पदों पर 20660 पदों पर बहाली करने जा रहा है। बीपीएससी 1700 ऑफिसर्स की 67th, 68th ,69th बहाली जल्दी करेगी। बिहार विधान परिषद 170 तथा सिविल कोर्ट 7,692 की बहाली की जाएगी।इन्होंने कहा कि यह बिहार के रोजगार और नौकरी का मॉडल है, जिसमें युवा नेतृत्व का सोच सम्मिलित है। बिहार में महागठबंधन सरकार का यह नीतीश -तेजस्वी के ख़ुशहाली और तरक़्क़ी का मॉडल है। नीतीश के नेतृत्व वाली समाजवादी सरकार का रोज़गार मॉडल और तेजस्वी का नौकरी मॉडल देश के लिए एक मिसाल बना है। जो महागठबंधन सरकार ने वादा किया, उसे राज्य सरकार निभा रही है । आज सरकारी नौकरी देने में बिहार देश का एकमात्र अग्रणी राज्य है। और महागठबंधन सरकार का संकल्प है नफरत के खिलाफ रोजगारपरक राजनीति जो मजबूती से आगे बढ़ रहा है।