Kaushlendra Pandey,Editor -CIN /चीन से फंडिंग मामले में “ऑनलाइन समाचार पोर्टल न्यूज क्लिक” के दफ्तर पर छापेमारी से अखिलेश यादव, राहुल गांधी, महबूबा मुफ्ती और सीताराम येचुरी आखिर इतना बेचैन क्यों, क्या देश के अन्य पत्रकारों का भी इतना ख्याल रखते हैं ये लोग.दिल्ली पुलिस के द्वारा समाचार पोर्टल के प्रधान संपादक से दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले को लेकर की गई है. पोर्टल के कर्मचारियों से कई घंटे पूछताछ के बाद उनको छोड़ भी दिया गया. दिल्ली पुलिस के स्पेशल शेर ने 30 से अधिक ठिकानों पर तलाशी लिए. दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सुमन नवा ने बताया कि कल 37 पुरुष संदिग्ध से पूछताछ की गई. जबकि 9 महिला से भी पूछताछ की गई. उसके बाद इस मामले में पोर्टल के प्रधान संपादक प्रवीण पुरकायस्त और हर अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के द्वारा डिजिटल उपकरणों दस्तावेजों और कागज को भी जप्त किया गया. लेकिन प्रमुख सवाल है कि दिल्ली पुलिस एक प्रोफेशनल पुलिस है. दिल्ली पुलिस किसी के दबाव में काम नहीं करती है. जब दिल्ली पुलिस ने उपरोक्त कार्रवाई की तो राहुल गांधी,अखिलेश यादव, महबूबा मुफ्ती, सीता येचुरी इतना बेचैन क्यों हो गए. क्या भारत के कानून प्रणाली और दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है इन नेताओं को.जबकि दूसरे तरफ केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो जांच एजेंसी उसके खिलाफ कार्रवाई करती है. देश की जांच एजेंसी स्वतंत्र है वह अपने कानून के मुताबिक काम करती है.