Kaushlendra Pandey :बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने लालू जी और उनके परिवार को जमानत और राहत मिलने पर कहा कि खुशी की बात है हम लोगों को पहले से विश्वास था न्यायालय से इंसाफ मिलेगा। जमानत मिलने से पूरे बिहार में खुशी की लहर है और राष्ट्रीय जनता दल का एक-एक नेता कार्यकर्ता काफी खुश है ,क्योंकि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी विपक्षी दलों को राजनीतिक हित साधने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है यहां यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है ।अभी हाल के दिनों में पत्रकारों और विपक्षी दलों के अन्य नेताओं को जो भाजपा और मोदी की नीतियों के खिलाफ मुखर होकर के अपनी बातें रखते हैं उनके खिलाफ साजिश की जा रही है और उन्हें फंसाने की कार्रवाई चल रही है।लालू जी और उनके परिवार को न्यायालय ने इंसाफ देकर लोगों का विश्वास न्यायिक प्रक्रिया पर मजबूत किया है।