Kaushlendra Pandey /पटना में लोजपा (रामविलास गुट) सुप्रीमो चिराग पासवान ने पत्रकारों से कहा कि मुसलमान से ज्यादा मुख्यमंत्री को बिहार के तेरह करोड़ बिहारियों की चिंता करते तो ज्यादा बेहतर होता सिर्फ जब की राजनीति करना मुख्यमंत्री का नियति बन गया है और वह अब तीसरे नंबर की पार्टी के नेता बन गए हैं, इन्होंने जात-पात धर्म मज़हब जात को बांटने का काम किया है, जहां अनुसूचित जाति में इनका समर्थक नहीं था उसकी बांट कर इन्होंने अलग-अलग कर दिया, उसको दलित और महादलित कर दिया, पिछड़ा वर्ग में भी इनका समर्थक नहीं था उसको पिछड़ा और अति पिछड़ा कर दिया, आगरा और पिछड़ा, महिला, पुरुष समाज में यह बांटने का काम करते हैं ,यही इनकी राजनीति रह गई है, उनकी पार्टी तीसरी नंबर की पार्टी बनकर रह गई है,आने वाले समय में या हर जातियों के पास जाकर के करने का काम करेंगे लेकिन 2024 और विधानसभा के जो चुनाव होने वाले हैं उनकी पार्टी जदयू खाता तक नहीं खोल पाएगी,