डिजिटल डेस्क, पंजाब : लुधियाना के थाना जमालपुर अधीन पड़ती पुलिस चौकी मुंडिया कलां ने महानगर में छीना झपटी की वारदात करने वाले गिरोह को ट्रेस करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरोह का दूसरा आरोपी फ़रार है। एसएचओ जमालपुर जसपाल सिंह की अगुवाई में चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह सैनी ने आरोपी को दबोच कर कब्जे से लूट किए विभिन्न कंपनियों के सात मोबाइल और प्लैटिना मोटरसाइकिल जिस पर वारदातें करते थे बरामद किया है। जानकारी देते हुए एसएचओ जसपाल सिंह और चौंकी इंचार्ज सुरजीत सिंह ने बताया गिरफ्तार आरोपी की पहचान बूथगढ़ जटा के रहने वाले गुरिंदर पाल सिंह 25 वर्ष के रूप में है। दूसरे फरार की पहचान नीची मांगली के लकी के रूप में हुई है।
दोनों आरोपियों ने बीती 16 सितंबर को शाम 4 बजे के करीब सुंदर नगर चौंक से थोड़ी दूरी पर एक राहगीर को चाकू दिखा मोबाइल छीना था और फरार हो गए थे। जिस संबंध में पुलिस ने राहुल कुमार की शिकायत के बाद आरोपियों को ट्रेस करते हुए गिरोह का पर्दाफाश किया और गुरिंदर पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार गुरिंदर पाल सिंह ने बताया दोनों नशे की पूर्ति के लिए वारदातें करते हैं। गिरफ्तार आरोपी को आगे की अधिक पूछताछ व रिकवरी के लिए न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल किया जा रहा है। साथ ही पुलिस फरार लकी को दबोचने के लिए रेड कर रही है।