डिजिटल डेस्क, श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में मौसम के बदले मिजाज के बीच शनिवार को कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के साथ सर्दी ने दस्तक दी है। कश्मीर में ठंडक का अहसास हो रहा है। कश्मीर के मरगन टॉप और सिंथन टॉप पर बर्फबारी के बाद फिसलन के कारण वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। खराब मौसम के कारण कटड़ा-सांझीछत चॉपर सेवा भी प्रभावित हुई। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 17 अक्तूबर तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होगी। इस दौरान कई हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती हैं।
शनिवार को कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई। वहीं विश्व विख्यात पर्यटन स्थल गुलमर्ग, अफर भट्ट, जेड गली, राजदान टाॅप, जोजीला, मरगन टाॅप, सिंथन टाॅप, पीर पंजाल आदि पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है। जिला कठुआ, राजोरी, पुंछ, उधमपुर, डोडा, किश्तवाड़ आदि जिलों में हल्की बारिश हुई है। कटड़ा में बारिश हुई, लेकिन माता वैष्णो देवी की यात्रा जारी है।