सौरभ निगम की रिपोर्ट /के.रि.पु.बल की महिला बाइकर्स यशस्विनी टीम शिलांग से लखनऊ पहुंची, जिनका 1090 चौराहा गोमतीनगर, लखनऊ में मुख्य अतिथि माननीय श्री ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के समक्ष नागरिक अभिनंदन किया गया । विश्व के सबसे बडे अर्धसैनिक बल, सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स दल जो तीन टीमों में विभाजित होकर उत्तर में श्रीनगर दक्षिण में कन्या कुमारी, तथा पूर्वोत्तर में शिलांग से चल कर एकता नगर गुजरात जा रही है । दिनांक 05/10/2023 को शिलांग मेघालय से चला दल लगभग 40 जिलों से गुजरते हुए दिनांक 13/10/2023 को उ.प्र. के चंदौली, प्रयागराज होकर दिनांक 16/10/2023 को लखनऊ पहुंची, लगभग 3291 किलोमीटर का सफर तय करते हुए 31 अक्टूबर को एकतानगर गुजरात पहुचेंगीं।मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री, उ.प्र. सरकार नें अपने सम्बोधन में केरिपुबल की इन विरांगनाओं जो देश के प्रत्येक कोने का भ्रमण कर नारी शक्ति के विकास पथ को आगे बढाने का काम किया उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं अर्पित की। इस पावन अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्य व रंगमंचीय कार्मियों ने कला एवं सांस्कृति का भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथिगणों में श्रीमति सुषमा खरकवाल, मेयर, लखनऊ, श्री सतपाल रावत, महानिरीक्षक, मध्य सेक्टर, श्री भुपेन्द्र कुमार, उप महानिरीक्षक, रेंज लखनऊ, श्री शशि प्रकाश सिंह, उप महानिरीक्षक ग्रुप केन्द्र लखनऊ, श्री सुनील कुमार, उप महानिरीक्षक, मध्य सेक्टर, लखनऊ समिलित हुए । रोटरी क्लब की तरफ से श्री सुनील बंसल , गवर्नर रोटरी , श्री के के श्रीवास्तव , पूर्व गवर्नर, श्रीमती भारती, श्रीमती मीरा तथा सभी क्लब के अध्यक्ष व सम्मानित सदस्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री अमरनाथ मिश्र, व्यापार मंडल सेक्रेटरी श्री अमित वर्मा अन्य सदस्य, अधिकारीगण, पत्रकार बन्धू, वीर जवान व प्यारे दर्शकगण भी उपस्थित रहे।