प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के बोर्ड रूम में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वृषिण पटेल जी की अध्यक्षता में तैयारी समिति की बैठक हुई।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश के आजादी की लड़ाई में अपनी महत्ती भूमिका निभाने वाले साइमन कमीशन का विरोध करके सबसे पहले साइमन गो बैक तथा अंगे्रजों भारत छोड़ों का नारा देने वाले युसुफ मेहर अली ने युवाओं के जेहन में आजादी के प्रति संघर्ष और आन्दोलन का जो जज्बात नारो के द्वारा दर्ज कराया उसी सोच को लेकर और उस नारे को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आन्दोलन को धार देने के लिए आगे बढ़ाया और अपनी गिरफ्तारियां देकर अंगे्रजों भारत छोड़ों के नारों के साथ अंगे्रजों के खिलाफ देश के लोगों को आन्दोलन के लिए पे्ररित किया।इस अवसर पर बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चैधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री अब्दुल बारी सिद्दिकी, राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक, श्री बिनू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 तनवीर हसन, विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अनवर आलम, प्रदेश महासचिव मो0 फैयाज आलम कमाल, मो0 गुलाम रब्बानी, पूर्व मेयर अफजल ईमाम, प्रदेश महासचिव ई0 अशोक यादव, भाई अरूण कुमार, संटू कुमार यादव, देवकिशुन ठाकुर,संजय यादव, अरुण कुमार यादव,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार सहनी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अशोक कुमार गुप्ता, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय, पटना जिलाध्यक्ष दीनानाथ सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष मो0 महताब आलम, पटना जिला उपाध्यक्ष मो0 मुश्ताक अहमद, पटना जिला प्रधान महासचिव मो0 अफरोज आलम, खालिद नसीरूदीन, उमेश पंडित सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि अंगे्रजों भारत छोड़ो का नारा देने वाले समाजवादी नेता युसुफ मेहर अली के सम्मान में परिचर्चा का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर उनके कार्यों और योगदान को बताने तथा उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस परिचर्चा में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अन्य गणमान्य शिक्षाविद् को भी आमंत्रित किया जायेगा।