डिजिटल डेस्क, पंजाब : पंजाब के विभिन्न जिलों में दशहरा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पुलिस ने सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए है। लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, गुरदासपुर आदि में पुलिस की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए। दशहरा पर्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारियां पूरी कर लीं हैं। इसका जायजा लेने के लिए सभी थानों के एस एच ओ विशेष तौर पर पूजा पंडालों एव मेलो में पहुंच रहे है। लुधियाना पुलिस बिलकुल मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार मेला कमेटी से संपर्क में है।
लुधियाना के थाना फोकल प्वाइंट एस एच ओ अमनदीप सिंह बराड़ इलाके में हो रहे पूजा पंडाल एव मेलो का जायजा लेने पहुंचे। ढंडारी खुर्द वार्ड 25 के विशाखा जाड़ के मेले में एस एच ओ अमनदीप सिंह बराड़ के साथ चौकी इंचार्ज कपिल शर्मा पहुंचे। वही गोबिंदगढ़ फाटक के नजदीक शिव मंदिर के पास हो रहे प्रोग्राम में चौकी ईश्वर कॉलोनी इंचार्ज बलदेव चौधरी पुलिस पार्टी के साथ पहुंच सुरक्षा व्यवस्था की जांच किए।