प्रियंका की रिपोर्ट /औरंगाबाद जिले के सदर अस्पताल में पिछले छह माह से डॉक्टर के अभाव में किसी प्रकार का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा हैं।इसके पीछे का मुख्य कारण यह है की अस्पताल में विहोशी के डॉक्टर नहीं है।जब इसके बारे में शहर के हेल्थ वल्ड के डॉक्टर आसित रंजन से राय लिया गया तो उन्होंने कहा की पूरे बिहार में डॉक्टर की कमी हैं,लेकिन सरकार ने एक निर्णय लिया था की सरकारी डॉटर को गृह जिला में पोस्टिंग किया जाएगा।लेकिन अभी तक लागू नहीं हो सका है। एसे में सरकार का यह भी नियम है की सरकारी अस्पताल में कोई विशेषग डॉक्टर नहीं हैं तो निजी डॉक्टर को बुला कर इलाज व ऑपरेशन करवा सकते हैं।यदि विभाग के पदाधिकारी ऐसा कदम उठाते हैं तो हम सभी निजी डॉक्टर सेवा देने के लिए तैयार हैं,ताकि गरीब परिवार के लोगों को लाभ मिल सके।