धीरेन्द्र वर्मा -CIN / लोकसभा और राज्य विधानसभा के चुनाव को एक साथ करने के लिए 30 लाख इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की जरूरत चुनाव आयोग को. चुनाव आयोग के सूत्र के अनुसार सुगमता पूर्वक पूरे देश में चुनाव कराने की तैयारी के लिए करीब डेढ़ साल का समय लगेगा. एक इलेक्ट्रॉनिक ईवीएम मशीन में कम से कम एक बैलट यूनिट और एक वाटर पेपर ऑडिट ट्रेल यूनिट होती है. अगर देशहित में केंद्र सरकार निर्णय ले ले तो पूरे देश में चुनाव कराने में देश का करोड़ रूपया का बचत होगा.