कौशलेन्द्र पाण्डेय : राज्य के विश्वविद्यालयों में शिक्षक और प्रधानाचार्य की बहाली मेरी पहली प्राथमिकता है मैं इनकी जल्द बहाली के लिए हर सम्भव प्रयास करूगाँ और इसके लिए मुझे जहाँ भी जिसके पास भी जाना पड़ेगा मैं बिना संकोच जाऊँगा। यह बातें बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने टी.पी.एस. कॉलेज, पटना में अपने सम्मान में आयोजित अभिनन्दन समारोह में कहीं । प्रो. गिरीश ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में जो भी मैं कर सका उससे मैं संतुष्ठ हूँ और सरकार ने मेरे काम के आधार पर ही मुझे यह नयी जिम्मेदारी दी है । समारोह की अध्यक्षता करते हुए पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. के. सिंह ने कहा कि प्रो. गिरीश कुमार एक तकनिकी आदमी है और किसी भी काम को तकनिकी आधार पर समयबद्ध तरीके से करने के आदी हैं । मुझे आशा है कि वह अपने नये कर्तव्यों का निर्वाह बखूबी करेंगे । प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने स्वागत भाषण में कहा कि प्रो. गिरीश चौधरी से हमने काम करने का तरीका सीखा हैं यह हम सबके अभिभावक की तरह हैं इनसे बिहार के शिक्षा जगत को काफी आशा है । समारोह को टी.पी.एस. कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव प्रो. श्यामल किशोर ने भी सम्बोधित किया । मंच का संचालन उर्दू के जाने माने साहित्यकार प्रो. अबू बकर रिज़वी ने किया । जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो. कृष्णनन्दन प्रसाद ने किया । इस अवसर पर प्रो. कमलबौध, डीन शिक्षा, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, प्रो. रूपम, प्रो.हेमलता सिंह, प्रो. विजय कुमार, प्रो. अंजलि प्रसाद, डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. ज्योत्सना, डॉ. नूपूर, डॉ. मुकुंद कुमार, डॉ. शशि प्रभा दूबे, डॉ. नूतन कुमारी, डॉ. शशि भूषण चौधरी, श्री मनोज कुमार, श्री कुमार अमिताभ, श्री वंकटेश, श्री दीपक कुमार, छात्र नेता श्री अंकित कुमार एवं शिवम कुमार के इलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद थे ।