सौरभ निगम -अयोध्या / राम मंदिर को “स्वर्ण मंदिर” बनाने की तैयारी शुरू हो गई, 15 दिसंबर तक पहुंचेगा अयोध्या में सिंहासन. राम लाल जी सिंहासन पर बीर जाएंगे वह स्वर्ण जड़ित होगा. CBRI रुड़की के इंजीनियरों के निर्धारण के अनुसार सिंहासन समिति रामलाल की ऊंचाई करीब 8 फीट होनी चाहिए. इसीलिए रामलाल का विग्रह 51 इंच यानी 4 फीट 3 इंच का होगा. ऐसे में सिंहासन की ऊंचाई लगभग 4 फीट होगी. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निवासी डॉक्टर अनिल मिश्रा कहते हैं भक्तों की इच्छा के अनुरूप गर्भगृह समेत ग्राॉन्ड के 18 दरवाजे को स्वर्ण से करने की योजना है. रामलाल के सिंहासन का निर्माण राजस्थान के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है.