सीबीआई ने देश के शैक्षणिक और सामाजिक गतिविधियों को पूरा करने के उद्देश्य से प्राप्त विदेशी योगदान के दुरुपयोग के आरोपों पर छः आरोपी और दिल्ली स्थित निजी कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इन निजी कंपनियों, एनजीओ, निजी परामर्शदाता फर्म और इसके तत्कालीन कार्यरत और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध गृह सहयोग से विदेशी अंशदान (विनियम) अधिनियम के उल्लंघन और षड्यंत्र और जालसाजी के आरोपों के संबंध में गृह मंत्रालय की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।
शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक कल्याण गतिविधियों को पूरा करने के लिए नई दिल्ली की निजी कंपनी और एनजीओ के बैंक खातों में 90 करोड़ रूपये से अधिक का धन कथित रूप से विदेश आधारित कंपनी से प्राप्त हुआ था।
सीबीआई ने 11 स्थानों पर अभियुक्तों के परिसर में छानबीन की और अन्य लोगों ने बड़ी संख्या में अभिरूचि दस्तावेजों की वसूली की।