निखिल दुबे -CIN / मैथिली अकादमी के पूर्व निदेशक और मिथिला के बड़े विद्वान प्रोफेसर देवकांत झा के निधन पर डॉ अनिल सुलभ, अध्यक्ष- बिहार हिंदी सहित सम्मेलन ने शोक जताया. मधुबनी जिले के बेनीपट्टी स्थित छात्र गांव में प्रोफेसर झा ने अंतिम सांस ली. प्रोफेसर देवकांत झा मैथिली अकादमी की पूर्व निर्देशन व चेतना समिति के वरीय सदस्य भी रह चुके हैं. प्रोफेसर देवकांत झा के पत्नी का देहांत पहले ही हो चुका है. उनके गांव बेनीपट्टी में शोक संवेदना देने वालों की ताता लगी है. शिक्षक और लेखन में गहरी पेट रखने वाले प्रोफेसर देवकांत झा अवकाश प्राप्त विश्वविद्यालय प्राध्यापक थे. प्रोफेसर देवकांत झा ने बिहार विश्वविद्यालय मगध विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं दी. संस्कृत,मैथिली, अंग्रेजी तथा हिंदी में एक दर्जन से ज्यादा उनकी कृतियां प्रकाशित हुई है. बिहार हिंदी सहित सम्मेलन के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल सुलभ ने कहा कि प्रोफेसर देवकांत झा हम लोगों के दिलों में हमेशा अमर रहेंगे.