पटना: कल मुजफ्फरपुर में आयोजित गृहमंत्री अमित शाह की सभा से पहले उनसे कई सवाल पूछते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने इनका हर हाल में जवाब देने का आग्रह किया है. आज जारी बयान में उन्होंने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह चुनावी पर्यटन पर लगातार बिहार आ रहे हैं. हर बार हम उनसे जनता के मन में उठ रहे कई सवालों का जवाब देने का आग्रह करते हैं, लेकिन वह अपनी हर सभा में रटी रटायी बातें बोलकर चले जाते हैं. बिहार का बच्चा-बच्चा जान चुका है कि राज्य सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने और अपनी पीठ खुद थपथपाने के अलावा उनके भाषण में कुछ और नहीं रहता. इस बार हमारी गृहमंत्री से गुजारिश है कि इस बार झूठ का पुलिंदा फाड़ने के बजाए कुछ नया बोलकर जाएं. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री जी को समझना चाहिए कि बिहार की जनता उनके भाषणों में एक ही बात सुन-सुन कर अब बोर हो चुकी है. इसीलिए पैसे खर्च करने के बाद भी उनकी रैलियों में भीड़ नहीं जुटती. उन्हें समझना चाहिए बिहार की जनता के मन में भी कुछ प्रश्न हैं जिनके जवाब वह उनसे सुनना चाहती है. हमें पता है कि यह सवाल उन्हें चुभेंगे फिर भी उनसे अनुरोध है कि हमेशा की तरह इनसे कन्नी काटने के बजाए इनका जवाब वह अपनी रैली में जरुर दे कर जाएं. सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता गृहमंत्री जी से जानना चाहती है कि 1. बिहार को विशेष राज्य और पटना विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा कब मिलेगा ?2. पूर्णिया हवाई अड्डे को शुरू करने का वादा कब पूरा होगा ? 3. बिहार में गरीबों को पीएम आवास योजना के तहत कब तक सबों को घर मिल सकेगा? 4. सम्राट अशोक की जयंती पर नीतीश सरकार ने राजकीय अवकाश का एलान किया। केंद्र सरकार ने ऐसा क्यों नहीं किया? 5. 2022 तक किसानों की आमदनी दुगनी करने के प्रधानमन्त्री मोदी जी का वादा अभी तक पूरा क्यों नहीं हुआ?6. हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने के वादे का क्या हुआ?7. कच्चे तेल की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट के बाद भी तेल के दाम क्यों कम नहीं हुए, आम लोगों के बजाए इसका लाभ कंपनियों को क्यों और किसके कहने पर दिया जा रहा है?8. इडी, सीबीआई के छापे सिर्फ विपक्षी नेताओं पर क्यों पड़ते हैं? भ्रष्टाचारी नेता भाजपा में जाते ही सदाचारी कैसे बन जाते हैं?. देश में सिर्फ अमीरों की आमदनी में 16 गुणा बढ़ोतरी वहीं मध्यवर्ग व गरीबों की आमदनी में महज 1.4% बढ़ोतरी क्यों? अदानी-अंबानी की कमाई में बेतहाशा बढ़ोतरी क्यों?10. विदेशों से कितना काला धन देश में वापस लाया गया? उन्होंने कहा कि गृहमंत्री जी यह जान लें कि हर बार सवालों से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता. यदि उन्होंने इस बार इन सवालों के जवाब नहीं दिए तो जनता यह मान लेगी कि मोदी सरकार के पास जनता को बताने के लिये कुछ नहीं है. लोगों को पता चल जाएगा कि भाजपा ने साढ़े 9 वर्षों के राज में जनता को कोरे सपने दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया है.