Kaushlendra Pandey /बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड की प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने बयान जारी कर कहा कि :- बिहार विधान मंडल में आरक्षण संशोधन विधेयक पास होने एवं बिहार में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अती पिछड़ा वर्ग का आरक्षण का दायरा 50% से बढ़ाकर 65% कर देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को कोटिश: आभार प्रकट करती हूं। श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार ने इतिहास रच दिया है, आज का दिन बिहार वासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है। माननीय नीतीश कुमार जी के इस क्रांतिकारी कदम के लिए पिछड़ा वर्ग, अती पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग हमेशा आभारी रहेगा। यह निर्णय उक्त वर्गों के शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक उत्थान में मिल का पत्थर साबित होगा। आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग का 10% आरक्षण लेकर अब बिहार में कुल 75% का आरक्षण लागू होगा।