Kaushlendra Pandey /उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन रहा। भाजपा इस सब को मोड़ना चाहती है। बिहार के इतिहास में पहली बार 75 फीसदी आरक्षण लाया गया। पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित समाज का आरक्षण बढ़ाया गया है। बीजेपी नहीं चाहती है कि यह खबरें जनजा तक पहुंचे। टीका टिप्पणी तो चलती रहती है। ये नई बात नहीं है। हम लोगों को खुशी है कि हम लोगों ने जो वादा किया था वह आज पूरा किया।जीतन राम मांझी को अपमानित किए जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुबान से कोई भी दलित विरोधी बात नहीं निकली है। हमारे पिता और हमारे परिवार के बारे में भाजपा के बड़े-बड़े नेता कैसी अभद्र भाषा बोलते हैं सबको मालूम है।
