CIN -लुधियाना, निखिल दुबे : मंगली नीची स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लुधियाना कमिश्नरेट द्वारा करवाए जा रहे भारत के सबसे बड़े नशे के खिलाफ साईकिल रैली को लेकर बैठक की गई। इस दौरान ईश्वर कॉलोनी चौकी इंचार्ज बलदेव चौधरी अपने पुलिस पार्टी के साथ स्कूल में पहुंचे। बच्चो को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।16 नवम्बर को करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस मौके पर लुधियाना के पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में हो रहे साईकिल रैली में बच्चो को शामिल होने के लिए चौकी इंचार्ज ने प्रेरित किया। इस मौके पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंगली नीची के अध्यापक एव चौकी ईश्वर कॉलोनी पुलिस मौजूद रही।