CIN -साहिबगंज: -अगर आप भी दक्षिण भारत के तिरुपति, मीनाक्षी, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम व मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का दर्शन करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे आपके साथ है। दरअसल भारतीय रेलवे की शाखा आईआरसीटीसी ने इन जगहों पर घूमाने के लिए एक किफायती पैकेज लॉन्च किया है। यह यात्रा देखो अपना देश के तहत भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए कराई जाएगी। इस आध्यात्मिक रेल सफर की शुरुआत 11 दिसंबर को मालदा से होगी और 22 दिसंबर को मालदा लौटेगी।समूह महाप्रबंधक जफर आज़म ने सर्किट हाउज़ में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 11 दिसंबर को उक्त ट्रेन मालदा से खुलकरन्यू फरक्का, पाकुड़, रामपुरहाट, दुमका, हंसडीहा, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, किऊल, जमुई, झाझा, जसीडीह, जामताड़ा, चितरंजन, कुल्टी, धनबाद, बोकारो, रांची, राउरकेला, झारसुगुड़ा, सम्बलपुर में यात्रियों के लिए रुकेगी। फिर यात्रियों को लेकर दक्षिण भारत के तिरुपति, मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का भ्रमण कराएगी। उन्होंने बताया कि यात्री अपना टिकट तीन विभिन्न श्रेणियां इकोनामी, स्टैंडर्ड और कंफर्ट में बुक करवा सकते हैं। बताया कि इकोनॉमी में 27740, स्टैंडर्ड में 36100 और कंफर्ट में 39500 रुपए प्रति व्यक्ति भुगतान करना होगा। आईआरसीटीसी इसी राशि में आपको ट्रेन से दक्षिण भारत के विभिन्न धार्मिक पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराएगी। इस दौरान यात्रियों को भोजन, बस, रात्रि विश्राम के लिए होटल सहित सारी सुविधा दी जाएगी। टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से या www.irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन कर सकते है। यात्री यात्रा से जुड़ी सभी जानकारियां 8595904077, 8595904082 पर फोन कर ले सकते है।