देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल 7 हजार करोड़ रुपए दान करेंगे। एयरटेल के मुताबिक, भारती फैमिली अपनी वेल्थ का 10% डोनेट करेगी। इस रकम से भारती फाउंडेशन की एक्टिविटीज में मदद की जाएगी। फाउंडेशन सत्य भारती यूनिवर्सिटी फॉर टेक्नोलॉजी एंड साइंस खोलेगी, जिसमें गरीबों को फ्री एजुकेशन दी जाएगी। भारती फैमिली ने गुरुवार को इसका एलान किया।
सुनील भारती मित्तल ने कहा कि हम इस काम में बिजनेस के लिए नहीं आए हैं।
– यूनिवर्सिटी पर मित्तल ने कहा, “टेक्नोलॉजी से हमारे जुड़ाव को देखते हुए हमने खास तौर पर टेक्नोलॉजी पर ही फोकस करने की सोची है। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, स्टैनफोर्ड और बार्कले की तर्ज पर इस पर काम होगा।”
– इस दौरान सुनील मित्तल के साथ उनके भाई राकेश और राजन मित्तल भी मौजूद थे।
100 एकड़ में बनेगी यूनिवर्सिटी
– मित्तल ने कहा, “पंजाब और हरियाणा के साथ लोकेशन को लेकर बातचीत जारी है, जो जल्द ही फाइनल होगी। करीब 100 एकड़ में ये यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। अगले साल की शुरुआत में एक बड़ी सेरेमनी होगी और उम्मीद है कि 2021 तक इस यूनिवर्सिटी का पहला सेशन शुरू हो जाएगा।”