कौशलेन्द्र पाण्डेय /मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की तरक्की की कामना की . डूबते हुए भगवान सूरज को अर्घ्य देने के बाद प्रदेश की सुख शांति और समृद्धि की कामना भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बहन छठ कर रही हैं, मुख्यमंत्री के साथ उनके भांजे सुनील कुमार सहित अनेक सहयोगी रहे मौजूद. लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन है. पटना सहित प्रदेश के सभी जिला में भी भगवान सूरज को छठव्रती जल दे रही है. लोग शुद्ध अंतःकरण और निर्मल मन से स्थल आंचल और उदयमान भगवान सूरज को जल अर्पित करते हैं. भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति परिवार की प्रगति सुख समृद्धि और शांति के लिए सभी लोग प्रार्थना करते हैं.