दिल्ली के 25 वर्षीय युवा ने इस प्रतिष्ठित मैगजीन में नाम दर्ज कर अपने परिवार सहित देश का नाम रोशन किया है। दिल्ली में पले-बढ़े तीर्थक साहा को 15000 लोगें के नॉमिनेशन के आखिरी चरण में स्थान पाने में सफलता मिली है।
विश्व प्रसिद्ध अमेरिकन बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स 30 में अपना नाम दर्ज करवाना अपने आप में बड़ी सफलता है। इसमें युवा उद्यमियों और इनोवेटर का नाम शामिल किया जाता है। मालूम हो कि इसमें मार्क जुकरबर्ग, मलाला युसुफजई जैसे लोगों का नाम शामिल है।
फोर्ब्स अंडर 30 के सर्वोच्च 30 में अपना नाम दर्ज करवाने वाले 25 वर्षीय तीर्थक फिलहाल अमेरिका के इंडियाना में अमेरिकन इलेक्ट्रिक पावर(एईपी) नामक कंपनी के लिए काम करते हैं।
तीर्थक को फोर्ब्स ने ऊर्जा श्रेणी के तहत चुना है। पावर जेनेरेशन पर रिसर्च के काम ने उन्हें इस विश्व प्रसिद्घ पत्रिका में जगह दिलाई है। इस उपलब्धि पर साहा ने कहा,’यह अद्भुत और गौरवान्वित करने वाली बात है। 30 वर्ष से भी कम उम्र में यह सम्मान पाना एक बड़ी उपलब्धि है।
तीर्थक के पिता सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं और उसकी मां पोस्टल डिपार्टमेंट में काम करती हैं। साहा परिवार दिल्ली के द्वारका इलाके से ताल्लुक रखता है। तीर्थक ने दिल्ली के सेंट कोलंबिया स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की और 2013 में यूएस चले गए।