Kaushlendra Pandey /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर राज्य सरकार के द्वारा कैबिनेट से प्रस्ताव लिए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे बिहार विकास के नए आयाम जुड़ेगा। और राज्य सरकार के द्वारा युवाओं के नौकरी तथा उन्हें अन्य तरह की सुविधा प्रदान करने के लिए जो कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं , इससे तीव्र गति से चलाने में मदद मिलेगीऔर इससे बिहार के विकास को नया आयाम मिलेगा ।एजाज ने आगे कहा कि बिहार के विकास के लिए बिहार में नौजवानों को रोजगार और नौकरी का अवसर प्रदान करने के लिए विशेष राज्य का दर्जा का मिलना आवश्यक है। जबकि केंद्र की सरकार अभी बिहार को वर्तमान स्थिति में उसका वाजिब हिस्सा भी नहीं दे पा रही है ,और न ही विकास के लिए समुचित राशियों का ही आवंटन किया जा रहा है। इससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा और केंद्र की सरकार बिहार के साथ किस तरह का व्यवहार कर रही है। जबकि बिहार सरकार के द्वारा इस मामले में हमेशा केंद्र सरकार को आगाह किया गया है कि बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा मिलना आवश्यक है ,क्योंकि बिहार को 6 महीना बाढ़ और 6 महीना सुखाड़ का स्थिति का सामना करना पड़ता है। और बिहार प्राकृतिक आपदाओं से घिरा हुआ राज्य है ,इसके प्रति केंद्र सरकार के द्वारा ध्यान दिए जाने तथा बिहार को विशेष राज्य के दर्जा का दिया जाना आवश्यक है। बिहार ने पहली बार कैबिनेट से प्रस्ताव पास कर राज्य सरकार के माध्यम से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की गई है ,इस पर केंद्र सरकार को अविलंब ध्यान देना चाहिए , क्योंकि यह राज्य की जनता और बिहार के हित में है.