Kaushlendra Pandey -CIN / भीम संसद में बोले मुख्यमंत्री नीतीश – मैं अंबेडकर सफेद पांच नेताओं के विचारों का पालन करता हूं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया, भीमराव अंबेडकर, जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर इन लोगों में शामिल हैं. जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं को भी उनके विचारों को धरातल को उतारने के लिए काम करते रहना है. भीमराव अंबेडकर ने नारा दिया था शिक्षित बनो संघर्ष करो और संगठित रहो. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जाती है गणना के साथ हम लोगों ने लोगों की आर्थिक स्थिति का भी आकलन किया है. इसमें यह बात सामने आई की सभी जातियों में काफी लोग गरीब हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आरक्षण का दायरा 50% से बढ़कर 65% कर दिया है. स्वर्ण गरीब के 10% को मिलाकर कुल आरक्षण 75% होता है.