Kaushlendra Pandey /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में शीतकालीन सत्र की समाप्ति, दीपावली एवं छठ सहित अन्य त्योहार के बाद पुन: सुनवाई कार्यक्रम कल दिनांक 28 नवंबर मंगलवार से शुरू होगा । ज्ञात हो कि कल दिनांक 6 नवंबर 2023 से बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है । एजाज ने आगे बताया कि कल मंगलवार को श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम सुनवाई का कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इन्होंने कहा कि सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर चार्ज होगा और 1:00 बजे से 3:00 बजे तक माननीय मंत्री सुरेंद्र राम की सुनवाई करेंगे.