पटना /दीघा थाना क्षेत्र इलाके में दीघा थाने की पुलिस ने 25 नवंबर की रात और 26 नवम्बर की दोपहर गांधी गली के नजदीक दो करकटनुमा गोदाम में ट्रक और कई पिकअप पर लोड होने के साथ इन गोदामों के तहखानों में छुपाकर रखी गई करोड़ो की अवैध शराब को बरामद किया था । 1 हजार कार्टून अवैध शराब बरामदगी के बाद पटना पुलिस के आला अधिकारियों ने देर रात तक कि गई शराब की कार्टून की गिनती के बाद बताया था कि 25 की रात पुलिस ने कुल 5076 लीटर अवैध शराब की खेप बरामद की तो 26 नवम्बर की दोपहर 3557 लीटर शराब की बरामदगी की गई और इसी बरामद शराब की कुछ बोतलों की कुछ बोतलों को छिपाकर रखे हुए दीघा थाने के सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के साथ-साथ चालक सिपाही और दो अग्निशमन विभाग के कर्मी जो पार्टी करने की तैयारी में जुटे हुए थे , जिसकी गुप्त सूचना पटना एसएसपी को वाट्सअप के जरिए मिली । पटना एसएसपी ने इस पूरे मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिटीएसपी सेंट्रल के नेतृत्व में बनाई गई एक टीम से इस मामले की जांच करवाई तो टीम के द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान दीघा थाने परिसर में बने पुलिस बैरक के सिपाही बैरक से 25 और 26 नवंबर को बरामद की गई अवैध शराब की कुछ बोतले बरामद की गई । इस पूरे मामले में पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दीघा थाने के सब इंस्पेक्टर फूल कुमार चालक सिपाही राजेश कुमार और अग्निशमन विभाग के कर्मी सुरेंद्र कुमार और चंदन कुमार पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए और देर रात सब इंस्पेक्टर फूल कुमार सहित चालक सिपाही राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया । वही इस मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी सेंट्रल ने बताया है कि अन्य फरार आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के साथ साथ इस पूरे मामले का अनुशंधान शुरू कर दिया गया है.