सौरभ निगम -CIN ब्यूरो / बोले गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में- “एक निशान एक विधान” राजनीतिक नारा नहीं था, इसको हमने कर दिखाया. गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर पर बहस के दौरान कहा कि देश में एक निशान एक प्रधान एक संविधान की अवधारणा को राजनीतिक नारा नहीं समझे. भारतीय जनता पार्टी इस सिद्धांत में दृढ़ता से विश्वास रखती है. हमने जम्मू कश्मीर में इसको कर दिखाया. तृणमूल के सांसद सौगत राय ने कहा कि स्वयं प्रसाद मुखर्जी के नाम पर बने कॉलेज में मैंने पटाया था एक निशान एक प्रधान एक संविधान उसका नारा था यह एक राजनीतिक नारा था. जबकि गृह मंत्री अमित सैनी इसका जवाब देते हुए कहा कि 1950 से हम कहते आ रहे हैं कि एक देश में एक प्रधानमंत्री एक राष्ट्रीय संविधान होना चाहिए. इसको हमने जम्मू कश्मीर में कर दिखाया.
